ठगी करने वाली महिलाओं को भेजा जेल, आभूषण बरामद

ठगी करने वाली महिलाओं को भेजा जेल, आभूषण बरामद
  • सहारनपुर के नानौता में पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिला ठग।

नानौता। थाना पुलिस ने नगर में दो दिन पूर्व सर्राफ के साथ हुई ठगी का खुलासा करते हुए घटना में शामिल दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को नगर के मोहल्ला सरावज्ञान स्थित सर्राफ आनंद गोपाल वर्मा की दुकान से दो महिलाएं धोखाधड़ी कर असली सोने के जेवर चुराकर उसकी जगह नकली जेवर रखकर फरार हो गई थी। इस संबंध मे पीडि़त की तहरीर पर थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने घटना मे शामिल महिलाओं मुस्कान उर्फ हाजरा पत्नी शेरदीन निवासी ग्राम बनत जनपद शामली व रहीशा पत्नी सरफुद्दीन निवासी मोहल्ला बाबूपुरा कस्बा जलालाबाद जनपद शामली को नानौता रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की गई सोने की अंगूठी और कान की बाली बरामद करते हुए दोनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष भेज दिया।