जागृति फाउंडेशन ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ मनाई अम्बेडकर जयंती

जागृति फाउंडेशन ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ मनाई अम्बेडकर जयंती
  • सहारनपुर में डा. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते जाग्रति फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। जाग्रति फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर का 131वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेजेपुरम स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत बुद्ध वंदना की गई। तत्पश्चात संगीतमय प्रस्तुति से बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

इस अवसर पर बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने हमेशा मजदूरों, महिलाओं, किसानों, सरकारी, गैर सरकारी सेवकों, व्यापारियों, विशेषकर समाज के वंचित समुदायों व अकलियतों की प्रगति एवं मजबूती के लिए निरंतर कार्य किया। पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू व नरेश गौतम ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा दलितों की प्रगति उत्थान के लिए कार्य किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष रतिराम गौतम ने कहा कि फाउंडेशन विगत दस वर्षों से बाबा साहब की शिक्षा के मिशन को मजबूत करने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दूरदराज तक शिक्षा की पहुंच सुगम बनाने के लिए फाउंडेशन ने अपनी वेबसाइट पर ई-लाईब्रेरी स्थापित की है जिसका उपयोग करके छात्र-छात्राएं लाभ उठा सकते हैं। इससे पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, नरेश गौतम, पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू, ट्रस्ट के अध्यक्ष रतिराम गौतम, पाल बौद्ध, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार, पी. के. डिंगल, एस. के. गौतम, भोलेशंकर, अनुज कुमार आदि ने जाग्रति फाउंडेशन ट्रस्ट के वार्षिक कैलेंडर अरहंत का विमोचन संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार नमन ने किया।