ईवाना सरकार ने दी नृत्य प्रस्तुति
- सहारपुर में जनता इंटर कालेज में नृत्य प्रस्तुति देखते छात्र-छात्राएं।
बेहट [24CN]। नृत्यांगना ईवाना सरकार ने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक भाषा, भारतीय नृत्य कला एवं परम्पराओं का सम्मान करते हुए उन्हें दैनिक जीवन में उतारकर आत्मसात करना चाहिए ताकि विश्व में भारत की एक अलग व अनूठी पहचान बन सके।
मणिपुरी कलाकार ईवाना सरकार कस्बा बेहट के जनता इंटर कालेज के प्रांगण में स्पीक मैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मणिपुरी नृत्य कला की प्रस्तुति के बाद छात्र-छात्राओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि भारतीय कला हमें कुछ नया करने तथा प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने को प्रेरित करती है ताकि बच्चे देश की संस्कृति को सदैव याद रखें। कालेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार धीमान ने नृत्य प्रशिक्षकों ईवाना सरकार व सैफाली मल्होत्रा का आभार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं से राष्ट्रीय विरासत नृत्य की बारीकियों को समझकर उन्हें अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नृत्यांगना ईवाना सरकार व सैफाली मल्होत्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. सुभाष चंद, अरूण गौतम, प्रवीण चौधरी, मुकेश कुमार, वंशिका गर्ग, नौशाद अली, नीरज आदि मौजूद रहे।
