इत्तेहाद मिल्लते काउंसिल ने कहा- बच्चों को आतंकवादी बनाने का काम कर रहे कथित हिंदुवादी संगठन
बरेली। मुसलमानों के विरुद्ध नफरत बढ़ाने, माब लिंचिंग, नकाब के नाम पर बहन बेटियों की बेइज्जती को रोकने और कथित हिंदूवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की पैदल तिरंगा यात्रा बुधवार को शुरू होगी।
मस्जिद मदारिस की सुरक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। यात्रा की तैयारियां पूरी करने के साथ ही झुमका तिराहा से तिरंगा यात्रा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। आइएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने मौलाना तौकीर रजा खान के हवाले से कहा कि कथित हिंदूवादी संगठन मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ऐसे संगठनों को खुली छूट दे रखी है, जबकि मुसलमानों के विरुद्ध अघोषित इमरजेंसी लागू कर दी गई है। संविधान की बात करने पर भी फर्जी प्राथमिकी लिखी जा रही हैं। मतांतरण को लव जिहाद का नाम देकर मुस्लिमों पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे दल खुलेआम मुस्लिम लड़कियों को बहका कर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन करा रहे है। इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कथित हिंदूवादी संगठन मुसलमानों से नफरत के नाम पर बच्चों को आतंकवादी बनाने का काम कर रहे हैं। मौलाना तौकीर ने तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी तरह के नारे नहीं लगाए, कोई तख्ती ना लगाएं, रास्ते में दुरूद शरीफ पढ़ते हुए चलें। इस दौरान डा. नफीस खान, नदीम खां, अफजाल बेग, साजिद सकलैनी , नदीम कुरैशी, डा. रिजवान अंसारी, मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।