आईटीसी देगी आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को पोषण

- सहारनपुर में समझौता करार के दौरान मौजूद आईटीसी प्रतिनिधि व सीडीओ।
सहारनपुर। आईटीसी लिमिटेड बाल विकास सेवा व पोषण विभाग के बीच हुए समझौते के तहत सहारनपुर जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के 65 हजार बच्चों को पढ़ाई एवं पोषण से लाभान्वित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार व आईटीसी जनरल मैनेजर हर्षित देसाई, बाल विकास सेवा व पोषण विभाग के डीपीओ नंदलाल प्रसाद के बीच हुए करार के मुताबिक आईटीसी मिशन सुनहरा कल आगामी 3 सालों तक जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की भविष्य की नींव मजबूत हो सके। इस कार्यक्रम का हर तीन माह में अवलोकन किया जाएगा जिसके आधार पर आगामी रणनीति तय की जाएगी।