पृथ्वी पर पेड़ों पौधों का जीवीत रहना बहुत जरूरी है – राव मुशर्रफ
- पेड पौधे धरती पर जीवित रहेंगे तो मनुष्य भी जीवित रहेगा जेसे इन्सान के खाना पीना जरूरी है
देवबंद [24CN] : गांव बन्हेडा खास में वरिष्ठ समाजसेवी राव मुशर्रफ अली ने पौधे रोपित किए ह इस विषय पर बोलते हुए राव मुशर्रफ अली ने कहा कि पृथ्वी पर पेड़ों पौधों का जीवीत रहना बहुत जरूरी है क्योंकि पेड पौधे धरती पर जीवित रहेंगे तो मनुष्य भी जीवित रहेगा जेसे इन्सान के खाना पीना जरूरी है ऐसे ही पेड पौधों का होना भी जरूरी है क्योंकि पेड पौधों से मनुष्य को ओक्सीजन मिलता है
उन्होंने कहा कि धरती को हरा भरा रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है उन्होंने ग्रामवासियों से पौधारोपण अभियान का हिस्सा बनने और हर घर खेत खलिहानों ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपन करने आह्वान किया है साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर हम पौधे रोपन तो कर देते है लेकिन लगाये गये पौधो का पालन पोषण करने वाला कोई नजर नही आता जिसके चलते लगाये गये पौधे पालन पोषण के अभाव मे दम तोड देते है इस वक्त गर्मी उफान पर है एसी तपती धूप में पौधो में रोजाना सिंचाई करना बहुत जरूरी है इस अवसर पर राव जुल्फुकार मौहम्मद युनस ग्राम सेवक प्रदीप कुमार राव मारुफ अबुजर आदि मौजूद रहे