समाज का शिक्षा के प्रति जागरूक होना सबसे अहम: सैफी

समाज का शिक्षा के प्रति जागरूक होना सबसे अहम: सैफी
मौलाना अरशद मदनी से उनके आवास पर मुलाकात करते यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी
  • यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने की जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से भेंट

देवबंद। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी देवबंद पहुंच जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समाज के शैक्षणिक पिछड़ेपन पर अफसोस जाहिर करते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक होने को वक्त की सबसे अहम जरूरत बताया।

सोमवार की दोपहर मोहल्ला खानकाह स्थित मौलाना अरशद मदनी के आवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे अशफाक सैफी ने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। इस दौरान मौलाना मदनी ने उन्हें जमीयत के शैक्षणिक मिशन से रूबरू कराते हुए कहा कि जमीयत अपनी जिम्मेदारी समझ युवाओं को शिक्षित बनाने का काम कर रही है। और यह काम एक मिशन की तरह किया जा रहा है। इस दौरान खाद्य विभाग सलाहकार समिति के सदस्य शिव कुमार, मौलाना शहजाद कासमी, हिमांशु गौतम, कलीम माज, जुनैद सिद्दीकी, वारिस आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार