मुंबई। ठाणे के मीरा रोड इलाके में 32 वर्षीय पत्नी सरस्वती वैद्य की हत्या करके उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके उसे उबालने, मिक्सी में पीसकर कुत्तों को खिलाने के आरोपित 56 वर्षीय मनोज साने के खिलाफ हत्या के केवल परिस्थितिजन्य साक्ष्य हैं। जेजे अस्पताल के फारेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें मिले महिला के शव के 35 टुकड़ों की जांच करके इस बात की पुष्टि करनी होगी कि उसमें जहरीले पदार्थ के कोई अंश तो नहीं हैं।

हत्या साबित करना बहुत ही मुश्किल

चूंकि सभी महत्वपूर्ण अंगों को पहले ही ठिकाने लगाया जा चुका है इसलिए इस बर्बर हत्या को हत्या साबित करना बहुत ही मुश्किल हो गया है।आगे की जांच के लिए शव के टुकड़ों के नमूने भेजे जा चुके हैं। फारेंसिक टीम और सुबूत जुटाने के लिए जल्द ही घटनास्थल पर फिर जाएगी। पुलिस ने वारदातस्थल फ्लैट से मारी गई महिला के डीएनए सैंपल पहले ही ले लिए हैं।

महिला की बहन के भी डीएनए सैंपल लिए गए

मिलान के लिए मारी गई महिला की बहन के भी डीएनए सैंपल लिए गए हैं। इस सबके बावजूद पूछताछ के दौरान हत्यारोपी 56 वर्षीय दुकानदार ने बार-बार यही कहा कि उसकी पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी की थी। हत्या के शक में गिरफ्तारी के डर से उसने उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की है। आरोपित फिलहाल पुलिस हिरासत में है।

यह मामला बेवफाई का भी हो सकता है

पुलिस को यह भी शक है कि यह मामला बेवफाई का भी हो सकता है। आरोपित व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी उस पर अन्य महिलाओं से संबंध होने को लेकर शक करती थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसके कई महिलाओं से शारीरिक संबंध भी थे जिसे लेकर दंपती के बीच झगड़े होते रहते थे।

फ्लैट की हालत देखकर पीडि़ता की बहन टूट गई

इसी वजह से झगड़े के बाद उसने जहर खा लिया और मर गई। एएनआइ के अनुसार सरस्वती की बहन को आरोपित के फ्लैट पर ले जाया गया और मनोज साने से आमने-सामने की पूछताछ भी की गई। फ्लैट की हालत देखकर पीडि़ता की बहन टूट गई और जोर जोर से रोने लगी।