वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल, वृक्षारोपण जीवन बचाने के लिये जरूरी

वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल, वृक्षारोपण जीवन बचाने के लिये जरूरी
गोशाला मे वृक्षारोपण

नकुड [इंद्रेश]। पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने वृक्षारोपण को जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि पेड के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

पालिकाध्यक्ष यंहा नारायणपुर गाँव मे स्थित नगरपालिका की गौशाला मे वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित व्यक्तियो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक पेड को तैयार होने मे बीस वर्ष लग जाते है। इसलिये तेजी के साथ वृक्षारोपण होना चाहिए। एसडीएम संगीता राघव ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन को बचाना है तो वृक्षारोपण करना ही होगा। इस मौके पर गौशाला मे पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता व एसडीएम संगीता राघव व नगर के पत्रकारो ने गौशाला में वृक्षारोपण किया।

इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज, अनिल सैनी, वरिष्ठ पत्रकार नरेश गोयल, मनोज राणा, संजय नामदेव, इंद्रेश त्यागी, पालिका के वरिष्ठ लिपिक सुरेश सैनी, सुलेमान खान आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे