तहसील मुख्यालय पर दस्तावेजो का पंजिकरण कराना हुआ दुश्वार

- निबंधन विभाग की साईट का बूरा हाल, दस्तावेज निबंधन कराने के लिये किसान कई कई दिनो तक चक्कर लगा रहे है
नकुड 15 अक्टुबर इंद्रेश। तहसील मुख्यालय पर स्थित उपनिबंधक कार्यालय में दस्तावेज पंजिकरण कराने वालों की भीड लगी है। किसान कई कई दिनो से अपने विक्रय पत्र पंजिकरण कराने के लिये इस कार्यालय के चक्कर लगा रहे है।
बताया जाता है कि उपनिबंधक कार्यालय मे पिछले पंदरह दिनो से यही हाल है। इस कार्यालय मे प्रतिदिन सैंकडो दस्तावेज पंजिकरण के लिये आते है। पंरतु विगत पंदरह दिनो से पंजिकरण प्रक्रिया बेहद धीमी है। हालत यह है कि कई किसानो कोे अपने दस्तावेजो का पंजिकरण कराने के लिये कई कई दिनो तक चक्कर लगाने पड रहे है। अधिकारियो का दावा है कि विभाग की साईट धीमी चल रही है। जिससे पंजिकरण की पूरी प्रक्रिया ही धीमी हो रही है। दस्तावेज के पंजिकरण मे अधिक समय लगने से परेशानी का सामना करना पड रहा है।
कई बार तो विभाग की साईट घंटो तक बंद हो जाती हैं । जिससे पंजिकरण की प्रक्रिया बंद हो जाती है। यंहा यह भी गौरतलब है कि दस्तावेज पंजिकरण कराने के लिये ओन लाईन रजिस्टरेशन करवाकर टोकन लेना होता है। यदि उसी दिन दस्तावेज को पंजिकरण नंही होता तो दस्तावेज को अगले दिन पंिजकरण कराने के लिये दुबारा ओन लाईन रजिस्टरेशन कराना होता है। जिससे किसान का अधिक पैसा व समय लगता है। हालत यह है कि किसान अपने दस्तावेज पंजिकरण कराने के लिये नेताओ की सिफारिश कराने को मजबूर है।
भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार, ं शिवचरण वमा, देवीसिंह , बलेंद्र चैधरी आदि ने जिलाधिकारी से निबंधन विभाग की साईट को तुरंत ठीक कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि साईट ठीक नंही होती तो पंजिंकरण की प्रक्रिया को पूरान मेनुअल ढंग से पूरा किया जाये। ताकि आम आदमी को होने वाली परेशानी से बचा जा सके।