क्या गायब हो रहा जसप्रीत बुमराह का जादू? पिछले 5 मैचों में लुटा चुके इतने रन; जानें विकेट का भी आंकड़ा

क्या गायब हो रहा जसप्रीत बुमराह का जादू? पिछले 5 मैचों में लुटा चुके इतने रन; जानें विकेट का भी आंकड़ा

जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आ रहे हैं और बल्लेबाज उनके खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी वह बेअसर साबित हुए। उनके खिलाफ डोनोवान फेरेरा, क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर ने कई बड़े स्ट्रोक लगाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं दिखा पाए कमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 45 रन लुटाए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। मैच में उन्होंने दो वाइड गेंद भी फेंकी। पहले बुमराह डेथ ओवर्स में कातिलाना गेंदबाजी करते थे, लेकिन अब वह पुरानी लय में नजर आ रहे हैं और खूब रन लुटा रहे हैं। पहले जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह अब हार की कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं और इसका नजारा अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दिखा।

बुमराह ने पिछले पांच T20I में लिए सिर्फ 5 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने पिछले पांच T20I मैचों में कुल 141 रन लुटाए हैं। इस दौरान वह सिर्फ पांच विकेट ले सके। उन्होंने पिछले पांच मैच में से दो साउथ अफ्रीका और तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी बुमराह ने चार ओवर में 45 रन दिए थे और वह एक भी विकेट नहीं चटका सके थे।

पिछले पांच T20I मैच में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन:

विरोधी टीम मैच की तारीख रन लुटाए विकेट लिए
साउथ अफ्रीका 11 दिसंबर 2025 45 0
साउथ अफ्रीका 9 दिसंबर 2025 17 2
ऑस्ट्रेलिया 6 नवंबर 2025 27 1
ऑस्ट्रेलिया 2 नवंबर 2025 26 0
ऑस्ट्रेलिया 31 अक्टूबर 2025 26 2

भारतीय टीम को जिताया था टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 82 T20I मैचों में कुल 101 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी और टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट झटके थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था।