बगदाद हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले में आठ लोगों की मौतः इराकी सुरक्षा अधिकारी
बगदाद हवाई अड्डे पर रॉकेट हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है। इराकी सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार कम से कम तीन कत्यूषा रॉकेट दागे गए जिससे वहां आस-पास के वाहनों में आग लग गई और आठ लोगों की मौत हो गई।
इराकी टीवी के अनुसार इस हमले में शीर्ष ईरान कमांडर कासिम सोलेमानी की भी मौत हो गई है
बता दें कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा नए साल की पूर्व संध्या के हमले के बाद अमेरिका के साथ तनाव के बीच यह हमला हुआ है। वहीं अमेरिका ने उसके इराक के अपने दूतावास में मंगलवार को हुई तोड़फोड़ और ‘अमेरिका की हत्या’ के नारे लगाने के बाद सैकड़ों और सैनिकों को यहां भेजने का फैसला लिया है।
4,000 और सैनिकों को भी जल्द ही रवाना करेगा अमेरिका
वाशिंगटन से जारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ ने कहा है कि वह इराक में उसके दूतावास पर हमले के बाद पश्चिम एशिया में 750 अमेरिकी सैनिक और रवाना कर रहा है। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने इस कदम को एहतियाती बताते हुए कहा कि नई टुकड़ी में 82वें एयरबोर्न डिवीजन की यूनिट को अगले कुछ दिनों में भेजने की तैयारी है।
इनमें से 500 को रवाना भी कर दिया गया है जबकि 4,000 और सैनिकों को भी जल्द ही रवाना किया जाना है।
विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा यह आतंकवादियों की साजिश
विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक में हुए हमले को आतंकवादियों की साजिश करार दिया है और इनमें से एक की पहचान अबू महदी अल मुहादिस के रूप में की है। मुहादिस तेहरान समर्थित इराकी सशस्त्र समूहों के शिया नेटवर्क हश्द अल-शाबी का दूसरे नंबर का प्रमुख है। कतैब हिजबुल्लाह भी इसी का एक हिस्सा है जिसे अमेरिकी हवाई हमलों में निशाना बनाया गया था।