इराक में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान का हमला, 3.5 फीसदी से ज्यादा बढ़ी तेल की कीमत
अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या किए जाने के कुछ दिन बाद बुधवार को ईरान ने इराक में अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट हमले किए। वहीं, इस हमले के बाद तेल की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हो गई। जानकारी के मुताबिक ईरान अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बाद तेल की कीमत में 3.5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही ईरानी रिवॉल्यूशनरी गॉर्ड ने अमेरिका से इस क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुलाने को कहा है।
सार्वजनिक मामलों के लिए अमेरिकी रक्षा सचिव के सहायक जोनाथन हॉफमैन ने बताया कि सात जनवरी को शाम 5.30 बजे (ईएसटी) ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना और गठबंधन बलों पर एक दर्जन से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया।
हॉफमैन ने कहा, यह स्पष्ट है कि ये मिसाइलें ईरान ने लॉन्च की थीं और कम से कम दो इराकी सैन्य बेसों अल-असद और इरबिल को निशाना बनाया जहां अमेरिकी सेना और गठबंधन सेना ठहरी है। हम प्रारंभिक युद्ध क्षति का आकलन करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि ईरान सुलेमानी की मौत का बदला लेने की धमकी दे चुका है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी किसी स्थिति में पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं।