देश को विश्व गुरू बनाने में सहायक होगा आईपीएल इंटर्नशिप: महापौर

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते महापौर डा. अजय कुमार सिंह।
रामपुर मनिहारान। सहारनपुर नगर निगम के महापौर डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि आईपीएल इंटर्नशिप देश को विश्व गुरू बनाने का एक बेहतरीन कदम है।
महापौर डा. अजय कुमार सिंह आज कस्बा रामपुर मनिहारान में विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में राष्ट्रीय उत्पादकता काउंसिल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नवीनत कृषि प्रौद्योगिकी एवं उर्वरकता के प्रयोग से उत्पादकता में वृद्धि के लिए राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, आईपीएल सैंटर फॉर रूरल इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा आयोजित अमृत इनटर्नशिप एवं किसान मिलन अभिविन्यास कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि औद्योगिकीकरण से देश का विकास हुआ है परंतु कृषि तकनीकी से उत्पादन कर देश को विकास होता है। यह संस्थान सहारनपुर क्षेत्र में शिक्षा प्रसार का एक बेहतर विकल्प है। उन्हें पूरी आशा है कि यह जो मुहिम सरकार के आईपीएल सैंटर फॉर रूरल इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा प्रारम्भ की गई है। इस संस्थान द्वारा एक पूर्ण निष्पक्ष डाटा प्राप्त कर किसानों को इसका लाभ दिलवा पाएंगे जो किसानों को प्रत्येक वर्ष होने वाली आपदाओं और कठिनाइयों से निजात दिलवाएगा तथा आने वाले दशक में हम सबके प्रयास से देश को विश्व गुरू बनवाने में अपना सहयोग व समर्पण देंगे। रामरति एजुकेशन काम्पलैक्स की प्रेजीडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना, हिलेरी क्लिंटन स्कूल के प्रधानाचार्य डा. सनिश वीएम ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस दौरान डा. राजीव रंजन, डा. यू. एस. तेतिया, दीपक सोम, पुष्पेंद्र कुमार, डिप्टी डायरेक्टर आशीष वर्मा, श्रीमती निधि सिंह, प्रोग्राम को-आर्डिनेटर संतोष कुमार, हिलेरी क्लिंटन स्कूल के स्टाफ अनु एस प्रिणीता अग्रवाल, श्रीमती ऋतु शर्मा, पल्लवी रहेजा, चित्रा, जसलीन कौर, भावना सचदेवा, एनपी कुशवाहा सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।