नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन में पहली बार विराट कोहली के सामने गुरू एमएस धौनी होंगे। आइपीएल 2021 के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है। ये दोनों टीमें इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर हैं। आरसीबी ने अपने चार में से चार मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई ने अपने आखिरी तीन मैच जीते हैं। ऐसे में आज किसी एक टीम का विजय रथ रुकने वाला है। यही कारण है कि ये रोमांचक मैच होगा।
CSK vs RCB Head to Head
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आइपीएल के इतिहास में अब तक 26 मैच खेले गए हैं, जिनमें से एमएस धौनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 16 मैच जीते हैं, जबकि 9 मैच ही आरसीबी जीत पाई है। एक मैच दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण खेला नहीं गया था। इसके अलावा अगर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 6 मैचों की बात करें तो चार मुकाबले चेन्नई की टीम ने जीते हैं, जबकि दो ही बार आरसीबी जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में आरसीबी के पास चेन्नई के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुर्रन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और लुंगी नगिदी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंग्टन सुंदर, काइल जैमीसन, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।