बी2बी बैठक में निवेश एवं व्यापार की संभावनाओं पर किया विचार-विमर्श

बी2बी बैठक में निवेश एवं व्यापार की संभावनाओं पर किया विचार-विमर्श
  • सहारनपुर में तंजानिया के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते आईआईए के पदाधिकारी।

सहारनपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों ने तंजानिया से आए 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस दौरान आयोजित बी2बी बैठक में तंजानिया के साथ निवेश एवं उत्पादों के आयात-निर्यात संबंधी संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित तंजानिया इन्वेस्टमेंट, जांजीबार इन्वेस्टमेंट प्रमोशन अथॉरिटी पार्टनरशिप केंद्र एवं मार्केटिंग असिस्टेंट एवं रिसर्च सपोर्ट (एमएआरएस) के सहयोग से बी2बी बैठक आयोजित की गई।

तंनजानिया-इंडिया बिजनेस फोरम बी2बी बैठक में आईआईए के पदाधिकारियों ने तंजानिया से आए हुए 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें मुजाहिद मुकादम, मुजू कंपनी टी लिमिटेड,लकड़ी का निर्यात, नेस्टोरी ई. किसिमा निवेश अधिकारी तंजानिया निवेश केंद्र (टीआईसी) स्टीफन मलबवा निवेश प्रबंधक तंजानिया बंदरगाह प्राधिकरण ट्वाहिरी मगूलो महाप्रबंधक, एमएसडी मेडिफार्म मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, हफ्सा बुरहान मार्केटिंग प्रबंधक, जांजीबार निवेश संवर्धन प्राधिकरण (जिपा) जुमा मटोनो, योजना अधिकारी तंजानिया बंदरगाह प्राधिकरण, बाराका इमानी निदेशक, सेंट कंपनी लिमिटेड/वजाजी कंपनी लि., डॉ. ग्लोरिया केसी मेता, प्रबंध निदेशक, होवाइट होल्डिंग्स लिमिटेड, स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स, स्टेनली जोएल बेंडेरा, संस्थापक/सीईओ जुम्बे वन (टी) लि. एक्सपोर्ट्स एग्रो-बिजनेस, सुश्री लतीफा किगोडा, इंडिया डेस्क इंचार्ज, तंजानिया इन्वेस्टमेंट सेंटर, ईस्टर कॉन्स्टेंटाइन, मैनेजर, कामाका मॉडर्न इंडस्ट्रियल पार्क, ऑगस्टिनो सैबुल, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट और अप्रेजल के निदेशक, पीपीपी सेंटर, शोमा किबेंडे कॉर्पोरेट सेवाओं के निदेशक, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप सेंटर, हसन, निदेशक, मेडिकल स्टोर विभाग, पांडुका, ईपीजेडए, सेक्टर मैन्युफैक्चर, विल्सन मालोशा, निदेशक, ईपीजेडए, प्रदीप चैहान, प्रबंध निदेशक, प्लग एन राइड कंपनी लिमिटेड, तंजानिया नमस्ते शामिल हैं, का अंगवस्त्र एवं मोती की माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने मार्केटिंग सहायता और अनुसंधान नोएका की संस्थापक रेखा शर्मा का सहारनपुर के उधमियों को अवसर देने के लिए आभार व्यक्त किया।  आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोड़ा ने कहा कि आईआईए भारत में छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) का प्रतिनिधित्व करने वाला एक अग्रणी संगठन है। आईआईए इन उद्योगों को नेटवर्किंग, नीति वकालत और व्यावसायिक अवसरों तक पहुँचने  के लिए एक मंच प्रदान करके उनके विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  कृषि, विनिर्माण, आईटी, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के अलावा आईआईए के 12000 से अधिक सदस्य हैं साथ आईआईए सक्रिय रूप से सरकारी नीतियों और औद्योगिक आवश्यकताओं के बीच की खाई को पाटने के लिए काम करता है।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा ने कहा कि आईआईए ने अफ्रीका, यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय आउटरीच का सक्रिय रूप से विस्तार किया है। व्यापार प्रतिनिधिमंडलों, व्यापार मंचों और वैश्विक निवेश निकायों के साथ सहयोग के माध्यम से आईआईए विश्व मंच पर भारतीय एसएमई को बढ़ावा देने में सहायक रहा है। बैठक को  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, मार्केटिंग सहायता और अनुसंधान संस्थापक रेखा शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स.हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन, पूर्व चैप्टर चेयरमैन के.एल. अरोड़ा, सतीश अरोड़ा, अनिल अग्रवाल, समीर मदान, अमित शर्मा, शिवम गोयल, विकस मलिक, राधव अग्रवाल, शुभम गुम्बर, सुमित सैनी, डा0 विराम उपाध्यक्ष, राधव डंग, अभिषेक नायर, मोहित शर्मा, विवेक बंसल, प्रिंस अनेजा, श्याम सिंह राणा आदि उद्यमी मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *