सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय सम्मेलन सम्पन्न

सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय सम्मेलन सम्पन्न
  • बार व बेंच की बीच बेहतर समन्वय की जरूरत: न्यायमूर्ति श्रीवास्तव

सहारनपुर। जनपद न्यायालय में शुक्रवार को समारोहपूर्वक परिचय समारोह का आयोजन हुआ। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यपाल सैनी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष बार काउंसिल आफ यूपी शिव किशोर गौड, जिला जज तरुण सक्सेना द्वारा किया गया।

न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए बार व बेंच के बीच बेहतर समन्वय बने रहने की जरूरत है। जो सहारनपुर की पावन धरती पर हमेशा कायम रही है और रहेगी। बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड ने कहा कि वादकारियों को न्याय के लिए बार-बार न्यायालय का चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए सभी को पूरी तरह से गंभीर रहना होगा। उन्होंने बार काउंसिल ऑफ यूपी द्वारा अधिवक्ताओं के हित में किया जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया और अधिवक्ताओं के हित के लिए लगातार प्रयासरत रहने की अपनी निष्ठा को दोहराया।

जिला जज तरुण सक्सेना ने सभी अधिवक्ताओं से कहा कि आप के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं कोई भी समस्या हो, वह अपने स्तर से उसका निदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय सिंह सैनी ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी ईमानदारी के साथ करेेंगे।  कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष एमएसीटी अंबर रावत, वरिष्ठ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, वरिष्ठ अधिवक्ता विशंभर सिंह पुंडीर, पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, राधेश्याम गुप्ता, महेश काम्बोज, अमरीश पुंडीर राजेंद्र चैहान, अरविंद शर्मा, संदीप पुंडीर, मुनव्वर आफताब, नितिन शर्मा, सौरभ जैन, रमन गुप्ता, तारिक सिद्दीकी, राशिद जमील, टैक्स बार के पदाधिकारी बेहट अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, देवबंद अध्यक्ष नरेश सिंह, रामपुर मनिहारन व नकुड बार से आए पदाधिकारीगण एवं वर्तमान कार्यकारिणी मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महासचिव निशांत त्यागी व वर्तमान महासचिव अजय कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किया गया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *