International Yoga Day 2025: विशाखापट्टनम में योग करेंगे पीएम मोदी, तीन लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल

International Yoga Day 2025: विशाखापट्टनम में योग करेंगे पीएम मोदी, तीन लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल

International Yoga Day: इस वर्ष 21 जून को आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर आंध्र प्रदेश की धरती पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं विशाखापत्तनम में इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगे, जिसे राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड बनाने की दिशा में ले जा रही हैं.

विशाखापत्तनम में होगा 26 किलोमीटर लंबा योग आयोजन

विशाखापत्तनम के आर के बीच से लेकर भोगापुरम तक फैले 26 किलोमीटर के योग कॉरिडोर में तीन लाख से अधिक लोग एक साथ योग करेंगे. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि यह आयोजन सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक चलेगा और इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने की भी योजना है.

सूर्य नमस्कार का मेगा रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

इस योग दिवस का एक प्रमुख आकर्षण होगा – 25,000 से ज्यादा आदिवासी छात्रों द्वारा 108 मिनट तक सामूहिक सूर्य नमस्कार. इस पहल का उद्देश्य सबसे बड़े एकसाथ सूर्य नमस्कार करने वाले समूह का रिकॉर्ड स्थापित करना है.

‘योगांध्र’ अभियान बना जागरूकता का माध्यम

योग दिवस की तैयारी केवल एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि एक महीने तक चले ‘योगांध्र’ अभियान का हिस्सा है. इस अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तक योग को जन-जन तक पहुंचाया गया. कुल 15,000 योग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 5,451 प्रशिक्षकों ने भाग लिया और एक करोड़ से ज्यादा प्रतिभागियों को प्रमाणित किया गया.

एक लाख केंद्रों पर योग, करोड़ों का जुड़ाव

सरकार ने पूरे राज्य में एक लाख से अधिक केंद्रों पर योग सत्र आयोजित करने का लक्ष्य रखा है. अब तक 2.39 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो सरकार के अनुमान से भी अधिक है. आयोजन के सुचारू संचालन के लिए 326 बड़े कम्पार्टमेंट्स, 3.32 लाख टी-शर्ट और 5 लाख योगा मैट्स का प्रबंध किया गया है.

बारिश की आशंका पर वैकल्पिक इंतजाम

हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की संभावना नहीं जताई है, लेकिन मुख्यमंत्री नायडू ने अधिकारियों को पूर्ण सतर्कता बरतने और वैकल्पिक इंतजाम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आयोजन स्थल का हाल ही में खुद निरीक्षण भी किया और प्रदेशवासियों से योग दिवस को ऐतिहासिक बनाने की अपील की.

कड़ी सुरक्षा, हाई-टेक निगरानी

प्रधानमंत्री की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 किलोमीटर लंबे क्षेत्र की निगरानी के लिए 1,200 से अधिक CCTV कैमरे और ड्रोन लगाए जाएंगे. कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 10,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और एक हाई-टेक पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.