अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कश्मीर दिल्ली और बांग्लादेश में हुई घटनाओं पर जताई गहरी नाराजगी

अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कश्मीर दिल्ली और बांग्लादेश में हुई घटनाओं पर जताई गहरी नाराजगी
  • स्वामी दिपांकर जी महाराज

देवबंद [24CN]: अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दीपांकर जी महाराज ने कश्मीर, दिल्ली और बांग्लादेश में हुई घटनाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुऐ कहा कि यह निंदा करने का समय नहीं आपको इन घटनाओं से शर्मिंदा होना पड़ रहा है।

स्वामी दिपांकर जी महाराज शुक्रवार को देवबंद स्थित महाकालेश्वर ज्ञान मन्दिर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा कि कश्मीर में लोगों का नाम पूछ-पूछ कर मारा जा रहा है, आइडेंटी कार्ड देख कर मारा जा रहा है आखिर कहीं तो इन घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए और जो लोग इसके दोषी हैं सरकार को उनको कड़ी सजा दिलाने का काम करना चाहिए। स्वामी जी ने कहा कि यह घटनाएं व्यथित करने वाली है, दुखद हैं क्योंकि पूजा पद्धति का अधिकार सबको है। उन्होने कहा कि कहंा है वह लोग जो मामूली बातों को लेकर प्रर्दशन करते है, कैंडल मार्च निकालते है इतनी विभत्स घटनाओं पर सब क्यों चुप है, कोई क्यों नही बोल रहा है। उन्होने कहा कि घटनाऐं कही भी हो रही हो एजेंडा सबका इन्सानियत को व्यथित करना ही है।

दीपांकर जी महाराज ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये सरकारो को पहल करनी चाहिए और जो दोषी हो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि अब केवल निंदा से काम चलने वाला नही है क्योंकि निंदा से तो हम शर्मिंदा हो चुके है। अब इस तरह की घटनाओं पर विरोध करना और इन पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ध्यान रखिए कि दुनिया में जहां भी हिंदू है वह हिंदुस्तानी है।