श्रावण मास कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सहारनपुर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान

श्रावण मास कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर सहारनपुर पुलिस का सघन चैकिंग अभियान
  • सहारनपुर में कांवड़ सेवा शिविर में डॉग स्कवायड से जांच करती पुलिस।

सहारनपुर। श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा-2025 को निर्विघ्न और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए सहारनपुर पुलिस प्रशासन सतर्कता के साथ लगातार कार्य कर रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शनिवार को जिलेभर में डॉग स्क्वॉड, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और एएस चेक टीम की सहायता से कांवड़ मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस टीमों ने कांवड़ मार्गों पर स्थित शिविरों, खोया-पाया केंद्रों, मंदिर परिसरों, खड़े वाहनों और अन्य संवेदनशील स्थानों की गहन जांच की।

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद शिवभक्तों व कांवड़ियों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही आमजन से अपील की गई कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो इसकी तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस अधिकारी को दें। पुलिस प्रशासन की इस मुस्तैदी से कांवड़ यात्रियों ने संतोष व्यक्त किया और सहारनपुर पुलिस की व्यवस्था की सराहना की।