कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चलाया सघन जनसम्पर्क अभियान

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चलाया सघन जनसम्पर्क अभियान
  • सहारनपुर के तीतरो में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करते कांग्रेस पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने मेरठ-सहारनपुर खंड विधान परिषद स्नातक सीट के कांग्रेस प्रत्याशी जे. के. गौड़ के समर्थन में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाकर पार्टी प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली ने कस्बा तीतरो में पूर्व प्रदेश सचिव दानिश खान के साथ मिलकर स्नातक मतदाताओं से सम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ के समर्थन में मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष़्ा चौ. मुजफ्फर अली ने कहा कि भाजपा सरकारों की गलत नीतियों की वजह से देश व प्रदेश की जनता त्रस्त है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र एजेंडा साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देना है जिसकी वजह से देश में नफरत का माहौल पैदा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की साम्प्रदायिक सौहाद्र्र कायम कर देश का विकास करने में सक्षम है। उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गौड़ को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की ताकि विधान परिषद में कांग्रेस की ताकत बढ़ाकर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाए जा रहे जनविरोधी कानूनों को रोका जा सके। इस दौरान सहारनपुर मंडल प्रभारी नसीम खान भी मौजूद रहे। जबकि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय महासंघ के बेहट ब्लाक अध्यक्ष मा. जमील अहमद व कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष चौ. हासिम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र कुमार गौड़ को विजयी बनाने की अपील की।

Jamia Tibbia