पांवधोई सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश

पांवधोई सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश
  • सहारनपुर में पांवधोई नदी के सफाई कार्य का पार्षदों व अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह।

सहारनपुर [24CN] । बृहस्पतिवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अनेक पार्षदों के साथ पांवधोई नदी सफाई अभियान का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को पांवधोई की सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति में पांवधोई की सफाई युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने काली मंदिर के निकट दसवां घाट पर एक स्नानागार बनाने के भी निर्देश दिए।

शहर की आध्यात्मिक व ऐतिहासिक महत्व की प्राचीन नदी पांवधोई की सफाई के लिए नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान का शुक्रवार को नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने अनेक पार्षदों व अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व नगर स्वास्थय अघिकारी डॉ. कुनाल जैन को शनिवार व रविवार को लॉक डाउन की स्थिति में युद्ध स्तर पर सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम की पोकलेन मशीने नदी में उतरवाकर सफाई करायी और नदी से निकले सूखे कचरे को साथ के साथ उठवाकर डम्पिंग ग्राउंड भिजवा दिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि नदी से निकला गीला कचरा ज्यादा दिन सडक़ पर न छोड़ा जाए। नगरायुक्त ने शुक्रवार को पुल खुमरान से दालमंडी के बीच और धोबीघाट पर विशेष रुप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल के सुझाव पर नगरायुक्त ने काली मंदिर के निकट दसवां घाट पर एक स्नानागार बनवाने के आदेश भी अधिकारियों को दिए, ताकि दसवां करने के बाद लोगों को स्नानागार में स्नान व वस्त्र बदलने की सुविधा मिल सके। इस दौरान पार्षद भूरासिंह प्रजापति, पार्षद नंदकिशोर, पार्षद गोपालदास, पार्षद ज्योति अग्रवाल व पार्षद प्रतिनिधि नितिन सिंघल, तेज कुमार क्वात्रा, पांवधोई समिति के प्रमेंद्र बंसल व डॉ.वीरेन्द्र आजम के अतिरिक्त शैलेन्द्र भूषण गुप्ता, विपिन गुप्ता एडवोकेट, अनिल शर्मा, सफाई निरीक्षक नत्थीलाल व सफाई नायक मनमोहन आदि भी मौजूद रहे।