
मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक में बैंकों को लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
- सहारनपुर में सर्किट हाऊस सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में समीक्षा करते मंडलायुक्त।
सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ. रुपेश कुमार ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरांत लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण तथा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत चयनित परियोजनाओं को शीघ्र संचालित कराने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। मंडलायुक्त डा. रूपेश कुमार सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सहारनपुर मण्डल के जनपदों की प्रगति प्रदेश स्तर पर अपेक्षाकृत निम्न है।
इस पर आयुक्त ने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूपी ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अनावश्यक कारणों से आवेदन निरस्त न करें तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में दुकानों के भूखंडों के आवंटन हेतु ई-ऑक्शन के संबंध में यूपीसीडा को मुख्यालय को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। पिलखनी से सरसावा मार्ग (पुराना एनएच-73) के शेष 0.350 किमी सड़क कार्य की स्वीकृति हेतु लोक निर्माण विभाग को जिलाधिकारी कार्यालय से समन्वय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मार्ग पर विद्युत पोल शिफ्टिंग के लिए विद्युत विभाग से समन्वय करने को कहा गया। जनपद शामली में विजय चैक से औद्योगिक आस्थान तक 4 किमी सड़क चैड़ीकरण एवं डिवाइडर पर लाइट लगाने के प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए गए। औद्योगिक आस्थान से पूर्वी यमुना नहर तक 3 किमी नाले में नई सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए जिलाधिकारी शामली को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
आयुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरांत लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण तथा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत चयनित परियोजनाओं को शीघ्र संचालित कराने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग डॉ. बनवारी लाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्योग संगठनों एवं व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग सहारनपुर ने किया।
