अतिक्रमण संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश

- सहारनपुर में जनसुनवाई के दौरान शिकायतों की सुनवाई करते अधिकारी
सहारनपुर। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने जनसुनवाई में आयी अतिक्रमण सम्बंधी दो शिकायतों पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सफाई सम्बंधी एवं फॉगिंग सम्बंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करा दिया गया। जनसुनवाई में आयी सात शिकायतों में से दो का निस्तारण कराया गया।
वार्ड संख्या 30 के सुनील जैन राणा ने लार्ड महावीरा एकेडमी चिलकाना रोड के निकट दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण तथा वार्ड 39 राज विहार के महेन्द्र कुमार ने राज विहार कॉलोनी में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उषा विहार निवासी संदीप कश्यप ने भी राज विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से पशु डेरी चलाकर गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए डेरी को बंद कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अपर नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। वार्ड दो मल्हीपुर रोड निवासी शेर सिंह ने रामनगर में रविदास मंदिर के सामने तथा वार्ड संख्या 18 राम विहार कॉलोनी निवासी अनिल शर्मा ने कॉलोनी के निकट दुर्गा मंदिर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन चालू कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जलकल के क्षेत्रीय अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी शामिल रहे।