समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी जन सामान्य को भूसा दान के लिए प्रेरित करें

सहारनपुर [24CN]। जनपद में निराश्रित/बेसहारा गोवंश हेतु संचालित समस्त गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश हेतु भूसा दान दिये जाने हेतु जनपद के समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, कृषकों एवं पशुपालकों से जिलाधिकारी द्वारा अपील की गयी थी जिसके क्रम में दानदाताओं द्वारा 373 कुंतल भूसा विभिन्न गौआश्रय स्थलों पर दान स्वरूप पहुॅचाया गया।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव कुमार सक्सैना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त पशु चिकित्साधिकरियों की बैठक कर दान में अधिक से अधिक भूसा प्राप्त करने हेतु आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। उन्होनें कहा कि इस अपील से प्रेरित होकर कृषकों/दानदाताओं द्वारा भूसा दान करने का यह क्रम अनवरत जारी रखा जाए।


विडियों समाचार