एटीएस व एलआईयू भवन के स्थान को लेकर किया मेला मैदान का निरीक्षण

एटीएस व एलआईयू भवन के स्थान को लेकर किया मेला मैदान का निरीक्षण
  • पालिका सभासदों की कमेटी ने किया मुआयना, एसडीएम व चेयरमैन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

देवबंद [24CN] : मंगलवार को श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला मैदान में एटीएस और एलआईयू के भवन के लिए स्थान चयन को गठित सभासदों की कमेटी ने मेला मैदान में जाकर जगह का मुआयना किया। कहा कि स्थान चयन के बाद इसकी रिपोर्ट कमेटी द्वारा पालिकाध्यक्ष और एसडीएम को सौंपी जाएगी।

विगत २७ मार्च को हुई नगरपालिका बोर्ड की बैठक में एटीएस के भवन निर्माण के लिए २००० स्क्वायर फीट और एलआईयू के भवन निर्माण के लिए ८०० स्क्वायर फीट जगह के चयन हेतु सभासदों की कमेटी गठित की गई थी। इसी क्रम में सभासद मनोज सिंघल, विनय कुच्छल, शाहिद हसन, अमजद इलाही, मोहम्मद शान और डा. असलम मंगलवार को श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला ग्राउंड का मुआयना किया। टीम ने घंटों तक मेला मैदान का बारीकी से निरीक्षण किया। लेकिन जगह का अभाव होने की बात सामने आई।

कमेटी में शामिल सभासद मनोज सिंघल ने बताया कि एटीएस व एलआईयू के भवन के लिए जगह का निरीक्षण किया गया है। यदि यह दोनों भवन मेला ग्राउंड में बन जाते हैं तो मेले के लिए जगह कम पड़ जाएगी। ऐसी स्थिति में दूसरी जगह की तलाश भी की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट पालिकाध्यक्ष व एसडीएम को सौंप दी जाएगी।