सफाई, तालाबों, पार्कों, एमआरएफ व आईसीसीसी का हुआ निरीक्षण

सफाई, तालाबों, पार्कों, एमआरएफ व आईसीसीसी का हुआ निरीक्षण
  • सहारनपुर में लाइब्रेरी का निरीक्षण करते गंगा राम गुप्ता संयुक्त निदेशक नगर निकाय लखनऊ।

सहारनपुर [24CN]। सड़क सुरक्षा अभियान की अवधि में कार्रवाई, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण का आज लखनऊ से आये संयुक्त निदेशक नगर निकाय गंगा राम गुप्ता ने निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बेहतर करने के सम्बंध में कुछ सुझाव भी दिए। प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण आदि के सम्बंध में जून माह में तीन अलग अलग तिथियों में जारी निर्देशों के अनुपालन में किये गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने लखनऊ से नगर निकाय के संयुक्त निदेशक गंगा राम गुप्ता सहारनपुर पहुंचे और वर्षा के बावजूद प्रात: छह बजे से दोपहर बाद तक निरीक्षण किया।

संयुक्त निदेशक ने सुबह सवेरे होने वाली सफाई व्यवस्था, नाले नालियों की सफाई के अलावा माहेश्वरी खुर्द में निगम द्वारा बनवाये जा रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र तथा कूड़े का पृथक्करण करने का कार्य मातागढ़ स्थित एमआरएफ सेंटर पर देखा। उन्होंने मल्हीपुर रोड स्थित एसटीपी प्लांट और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित सुक्खुपुरा में आवासों का भी निरीक्षण किया।

संयुक्त निदेशक ने नगर निगम द्वारा नवादा में संचालित कान्हा उपवन गौशाला में गौवंश के रखरखाव और गोमूत्र से बनाये जा रहे गोनाईल व गोबर से बनाये जा रहे उत्पादों- दिए, स्टिक, उपले, राखी, चप्पले, धूपबत्ती के अलावा जैविक खाद आदि के सम्बंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सांवलपुर नवादा व दिल्ली रोड पर तालाब के सौंदर्यकरण का निरीक्षण करने के अलावा रायवाला के मियावाकी वन व सर्किट हाउस रोड पर विकसित की जा रही हरित पट्टी का भी निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक निकाय ने पांवधोई नदी पटरी पर तथा जनमंच स्थित वेंडिंग जोन का निरीक्षण करने के अलावा निगम परिसर में ई-लायब्रेरी व आईसीसीसी कमांड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पैरामाउंट में पार्कों, सड़कों पर करायी गयी पेंटिंग व जेब्रा आदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने अपर नगरायुक्त को सुझाव दिया कि चौराहों पर बाये ओर जाने वालों के लिए अलग से स्थान निश्चित किया जाए ताकि उन्हें चौराहों-तिराहों पर रुकना ना पड़े। उन्होंने सड़कों के किनारे जहां कच्ची पट्टी है वहां इंटरलॉकिंग के भी सुझाव दिए। बाद में उन्होंने निगम में नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह से मुलाकात कर कार्यों पर संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जलकल सुशील सिंघल, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा व मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।