कच्चे मकान की छत गिरने से मासूम की मौत, तीन घायल

कच्चे मकान की छत गिरने से मासूम की मौत, तीन घायल
  • सहारनपुर में गांव भोजेवाला में छत गिरने से मृत बालक व गमगीन ग्रामीण।

सहारनपुर [24CN]। बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव भोजेवाला में आज सुबह कच्चे मकान की छत गिरने से उसके नीचे दबकर एक मासूम बालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव भोजेवाला निवासी मेहरबान अपने परिजनों उजैर, अमीर व मौहम्मद शिफात के साथ घर में सो रहा था। मंगलवार की सुबक उसके कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई जिसके नीचे उसका परिवार दब गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकाला परंतु तब तक चार वर्षीय मौहम्मद शिफात की मौत हो गई थी। जबकि मेहरबान व उसके दोनों बेटे उजैर व अमीर भी गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रकाश सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक शिफात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर गांव में शोक व्याप्त है।