सहारनपुर में सेल्फ हेल्प ग्रुप के उत्पादों को नई पहचान देने की पहल
- सहारनपुर में विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गए एसएचजी समूह के उत्पादक।
सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन ने कहा कि एसएचजी समूहों के लिए एक 6 महीने का विशेष विकास अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में दिदियों को उत्पाद सुधार, पैकेजिंग डिजाइन, मार्केट-फिट प्राइसिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया बिक्री, और बिजनेस मॉडल जैसे विषयों पर चरणबद्ध ट्रेनिंग और विशेषज्ञों की मदद प्रदान की जाएगी।
सीडीओ श्री महाजन आज विकास भवन सभागार में जिले की सेल्फ हेल्प ग्रुप की दिदियों के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। दिदियां अपनेदृअपने उत्पादों के साथ शामिल हुईं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महाजन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एसएचजी उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग, मार्केटिंग और बिक्री को बेहतर बनाना था, ताकि सहारनपुर की एसएचजी इकाइयों को एक नई पहचान मिल सके और उनकी आय में बढ़ोतरी हो। उन्होंने कहा कि दिदियां बहुत मेहनत कर रही हैं। हमारा लक्ष्य है कि आपकी आय बढ़े और सहारनपुर के एसएचजी उत्पादों की एक अलग पहचान बने।
हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि आने वाले महीनों में आपको हर संभव सहायता और विशेषज्ञता उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में दिल्ली से आए ििस्कलिंग यू के सीईओ प्रवीण कुमार राजभर और सीए अर्जुन मित्तल भी उपस्थित रहे। दोनों ने एसएचजी उत्पादों को करीब से देखा, उनकी बनावट और बाजार संभावनाओं का विश्लेषण किया और बताया कि कैसे ये उत्पाद आगे एक बड़े बाजार तक पहुँच सकते हैं। प्रवीण कुमार राजभर ने दिदियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सहारनपुर की दिदियों में गजब की मेहनत और प्रतिभा है। अब जरूरत है कि इन उत्पादों को आधुनिक पैकेजिंग, सही मार्केटिंग और बेहतर ब्रांडिंग के साथ सही मंच दिया जाए। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम डायरेक्टर प्रणय कृष्ण ने किया।
