काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में विद्यार्थियों को दी जानकारी

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में विद्यार्थियों को दी जानकारी
  • सहारनपुर में काकोरी कांड को लेकर रैली निकालते विद्यार्थी।

सहारनपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन के विषय पर छात्र-छात्राओं से जानकारी साझा की और बच्चों को देशभक्ति के प्रति समर्पित भावना से कार्य करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर चित्रकला, निंबध, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज एसएएम इंटर कालेज के प्रार्थना स्थल पर काकोरी घटना से जुड़े विभिन्न क्रांतिकारी शहीद व्यक्तित्वों एवं तथ्यों पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात संदर्भित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में अंशिव वैश  ब ने प्रथम, संतुष्ट पंवार ने द्वितीय एवं दीपाली पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता मे वंशिका ने प्रथम ने प्रथम, संतुष्ट पंवार ने द्वितीय एवं निखिल वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि भाषण प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम, दीपाली पंवार ने द्वितीय एवं अब्दुल आहद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संदर्भित विषय पर विद्यालय के विद्यालय परिसर से एक रैली का आयोजन किया गया जिसे विद्यालय प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली गोविंद नगर, पठानपुरा एवं रामनगर से होते हुए घंटाघर जाकर संपन्न हुई जहाँ प्रधानाचार्य द्वारा क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता, एनसीसी अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर, रामवीर सिंह, नवीन गुलाटी, मनोज कुमार काकरान, सुबोध पुंडीर, सतेंद्र कुमार सिंह, वंदना गुप्ता, अब्बास खान सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।