आईआईए चैप्टर की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक, औद्योगिक भ्रमण और एक्सपो की जानकारी
- सहारनपुर में आईआईए कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने जाते संगठन के पदाधिकारी।
सहारनपुर। आईआईए चैप्टर की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान औद्योगिक भ्रमण और एक्सपो की जानकारी देते हुए अगामी कार्ययोजना को विस्तार पूर्वक बताया गया। पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स पार्था आयुर्वेदिक लिमिटेड में चैप्टर की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने बैठक से पूर्व चैप्टर टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कर उत्पादन, आधारभूत सुविधाओं और उद्यमियों की आवश्यकताओं का अवलोकन किया।
बैठक में चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने आयोजन में सहयोग के लिए अनुज कुमार जैन एवं शिवम गोयल का आभार व्यक्त करते हुए आगामी एक्सपो की रूपरेखा साझा की। सीईसी सदस्य राजेश भाटिया ने अंतर्राष्ट्रीय टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2025 (वाराणसी, 18-19 दिसम्बर) की जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी को टूरिज्म हॉटस्पॉट के रूप में विकसित करने हेतु 50,000 करोड़ के निवेश की संभावना है, जिससे जनपद के फर्नीचर व सजावट उद्योग को बड़े अवसर मिलेंगे। चैप्टर सचिव कुशल शर्मा ने आगामी आयोजनों की जानकारी दी, जिनमें रक्षा, इंजीनियरिंग एवं पेटेंट एक्सपो (कानपुर, फरवरी 2026), इंडिया सोलर, ईवी एवं वैकल्पिक ऊर्जा एक्सपो (मेरठ, मार्च 2026), आईआईए डेलिगेशन का अरुणाचल प्रदेश दौरा (6दृ9 दिसम्बर 2025) शामिल हैं। कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मोहन कालड़ा ने उद्योगों की समस्याओं के समाधान हेतु चैप्टर की प्रतिबद्धता दोहराई। अनुज कुमार जैन और शिवम गोयल ने श्रम कानून, न्यूनतम वेतन, फैक्ट्री एक्ट, शॉप एक्ट, औद्योगिक भूमि, 97 एकड़ भूमि अधिग्रहण, जलभराव, सडक़, विद्युत व जल निकासी से संबंधित बिंदुओं पर उद्यमियों से चर्चा की।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के. धवन व पूर्व चेयरमैन अनूप खन्ना ने अग्निशमन एनओसी एवं विद्युत सुरक्षा नियमों पर जानकारी साझा की। बैठक में राष्ट्रीय सचिव संजय बजाज, राजेश सपरा, परमजीत सिंह, वीरभान भटेजा, अतीश गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा, अविजित सिंह छाबड़ा, अतुल मित्तल, दीपक बंसल, पंकज गुप्ता, विनीत मदान, संजय यादव, मन्नू बंसल, सोमदत्त जाटव, आदेश गर्ग, आदित्य अवस्थी, हिमांशु राणा, हर्ष खन्ना, आयुष गुप्ता, विवेक गोयल, संजय गर्ग, रोहित गिरधर, आबिद हुसैन, राजेन्द्र गुप्ता सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे।
