आईआईए जुड़े उद्यमियों को सॉफ्टवेयर 5.0 की दी जानकारी
![आईआईए जुड़े उद्यमियों को सॉफ्टवेयर 5.0 की दी जानकारी](https://24city.news/wp-content/uploads/2024/12/19spur4.gif)
- सहारनपुर में आईआईए के कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण।
सहारनपुर। टैली के नए सॉफ्टवेयर 5.0 के सम्बन्ध में आईआईए की साधारण सभा की बैठक में विषय विशेषज्ञों ने उद्यमियों को सॉफ्टवेयर के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित बैठक में चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने टैली सॉल्यूशन के पदाधिकारियों का स्वागत कर सॉफ्टवेयर के संबंध में मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी।
बैठक में टैली सॉल्यूशन द्वारा टैली के नये सॉफ्टवेयर 5.0 की जानकारी के सम्बन्ध में की गई है। टैली सॉल्यूशन की इस पहल का उदेश्य एकाउंटिंग क्षेत्र को और अधिक बेहतर बनाना है ताकि हम अपनी इकाई के एकाउण्ट, बुककीपर्स एवं जीएसटी को और सुगम बना सके। उन्होंने बताया कि एमएसएमई सेक्टर का देश की जीडीपी में 31 प्रतिशत का योगदान है और भारत को विश्व की प्रमुख आर्थिक शक्तियों में से एक बनाने में मदद करता है। एजीएम- प्रोडेक्टस मार्केटिंग, टैली के दीपक तिवारी ने बताया कि टैली की इस पहल का उदेश्य एकाउंटिंग क्षेत्र को और अधिक बेहतर बनाने के लिए टैली सॉल्यूशन द्वारा नया सॉफ्टवेयर 5.0 लॉच किया गया है।
बैठक का संचालन चैप्टर सचिव ऋषभ अग्रवाल द्वारा करते हुए आईआईए सहारनपुर चैप्टर की मुख्य गतिविधियों व संस्था के अगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में उपस्थित सदस्यो को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में चैप्टर टीम व संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीपक तिवारी, एजीएम, प्रोडेक्टस मार्केटिंग, टैली सॉल्यूशन, बैंगलोर, हिमांशू अग्रवाल देवेन्द्र चोपड़ा, को संस्था का एक प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी, मंडलीय अध्यक्ष राजेश सपरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन, विशेष आमंत्रित सदस्य आर. के. धवन, कृष्ण राजीव सिंघल, संजय बजाज, गौरव चैपडा, संदीप गुप्ता, सतीश अरोड़ा, अनिल कुमार अग्रवाल, अरविन्द खन्ना, वीरभान भटेजा, प्रमोद कुमार गोयल, दर्शन कुमार गुप्ता, परमजीत सिंह, मनोज जैन, शरद भार्गव, राजकुमार अरोडा, कपिल सिंह, संदीप कपूर, विकास मलिक, अमित अरोडा, सुरेन्द्र मोहन कालडा, नौशाद अली, पंकज गोयल, चिराग सुनेजा, एम. पी. दीक्षित, पुनीत डंग, विनोद सेठ, साजिद, पंकज बंसल, सुनील वर्मा, सर्वेन्द्र नेगी, आलीम, सबीर, गुलबशेर, अजेश कुमार शर्मा, विवेक गोयल, अबरार, संजय कुमार, संजय कालड़ा, इरफान, महरूज, अनिल गोयल, अंशुल गोयल, अपूर्व गोयल, विनीत मदान, मुकेश, गौरांग अरोडा, सुनील अरोडा, मनमोहन सिंह, संदीप त्यागी, अर्थव त्यागी, पूनम भार्गव, हर्ष खन्ना, राजीव धारिया, राजीव शर्मा, पुलकित जैन, गगनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, अर्पित कुमार, पियूष बंसल, रमन खन्ना, रोहित ढीगरा, रजनीश तनेजा, अजय पाल सिंह, आयूष गुप्ता, अनुज गुप्ता, सुनीत गुप्ता, अजय नरूला, धीरज मिगलानी, योगेश कुमार, अमन खन्ना, अर्पित कुमार, प्रमोद सेठ, शक्ति मिगलानी, सुरेश बब्बर, कार्तिक बब्बर, जतिन अरोड़ा, अरशद, सोनू आदि के अलावा लगभग 175 सदस्य उपस्थित रहे।