महिला वेंडरों को शिविर लगाकर दी गयी योजनाओं की जानकारी

- सहारनपुर में नुमाईश कैंप में योजनाओं की जानकारी के लिए लगाए गए शिविर का दृश्य।
सहारनपुर [24CN] । मिशन शक्ति कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर निगम और डूडा द्वारा नुमाईश कैंप में एक शिविर लगाकर महिला वेंडरों को अनेक सरकारी योजनाओं और उनके व्यवसाय से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी।
प्रदेश शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति कार्यक्रमों की श्रंखला में नुमाईश कैंप में एक शिविर लगाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की लाभार्थी महिला वेंडरों को अनेक सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने महिला वेंडरों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिनका लाभ उठाकर महिलाएं स्वावलंबी भी बन सकती हैं और अपना व अपने परिवार का आर्थिक व सामाजिक स्तर भी ऊंचा उठा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिवारों की सामाजिक व आर्थिक दशा को सुधारने के लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाओं से संबद्ध किया गया है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं रुपे कार्ड, बीओसी डब्लू के अंतर्गत पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एनएफएसए पोर्टेबिलिटी बेनेफिट्स-वन नेशन वन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शामिल है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से इन योजनाओं का भी लाभ उठाने की अपील की। इसके अलावा महिला वेंडरों को उनके व्यवसाय से संबंधित जानकारियां भी दी गयी। कार्यक्रम में डूडा के मैनेजर संतोष, कम्युनिटी आर्गेनाईजर देव कुमार व पुनीत कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढे >> आजाद, हुड्डा, सिब्बल और तिवारी जम्मू में सब एक साथ, कर सकते हैं बड़ा एलान (24city.news)