छात्राओं को दी सर्वाईकल कैंसर से बचाव की जानकारी

छात्राओं को दी सर्वाईकल कैंसर से बचाव की जानकारी
  • सहारनपुर में एसडी कन्या इंटर कालेज में छात्राओं को जागरूक करते एनसीडी टीम के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

स्थानीय नवीन नगर स्थित एसडी कन्या इंटर कालेज में नोडल अधिकारी डा. शिवांका गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित एकदिवसीय शिविर का उद्घाटन कालेज की प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नाट्य रूपांतर प्रस्तुत किए गए। शिविर में एपीडेमॉलजिस्ट डा. पंकज कुमार द्वारा उपस्थित छात्राओं को सर्वाईकल कैंसर की रोकथाम से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। एनसीडी क्लीनिक की स्टाफ नर्स राखी देवी ने ऑडियो विजुअल के माध्यम से सर्वाईकल कैंसर के कारण, वैक्सीनेशन व बचाव की सम्पूर्ण जानकारी दी। शिविर में 67 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार मुदस्सर अली, एनसीडी सैल के फाइनेंस कम लॉजिस्टिक ऑफिसर लोहित भारती आदि मौजूद रहे।