शिविर में दी टीबी रोग से बचाव व उपचार की जानकारी

शिविर में दी टीबी रोग से बचाव व उपचार की जानकारी
  • सहारनपुर में स्वास्थ्य विभाग के शिविर में क्षय रोग सम्बंधी जानकारी देते विशेषज्ञ।

सहारनपुर [24CN] । स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित क्षय रोग जागरूकता शिविर में स्थानीय लोगों को टीबी के लक्षण एवं मुक्त निदान व उपचार की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में खाताखेड़ी स्थित पार्षद हाजी शाहनवाज के आवास पर आयोजित क्षय रोग जागरूकता शिविर में विशेषज्ञों द्वारा टीबी के लक्षण एवं मुक्त निदान व उपचार की जानकारी दी गई। शिविर में जांच हेतु पहुंचे संभावित मरीजों की जांच भी की गई तथा वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला, टीबी एचवी संजय कुमार व अभिषेक यादव द्वारा उनके बलगमों के नमूने लिए गए। वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक डा. एम. पी. सिंह चावला ने बताया कि जिन मरीजों के बलगम की जांच कराई जा रही है। यदि उनमें टीबी के लक्षण पाए गए तो छह माह या उससे अधिक का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा और नियमानुसार सम्बंधित मरीजों को डीबीटी के अंतर्गत 500 रूपए प्रति माह विभाग द्वारा उनके खातों में भी डाले गए जाएंगे। शिविर में स्वास्थ्य वर्कर साधमा, जीआईआईटी के कर्मचारी शैला, मोबीना, निशा आदि मौजूद रही।