होली से सात दिन पहले महंगाई का झटका, LPG के घरेलू सिलेंडर के दाम इतने बढ़े

होली से सात दिन पहले महंगाई का झटका, LPG के घरेलू सिलेंडर के दाम इतने बढ़े

नई दिल्ली: मार्च के पहले ही हफ्ते में ही आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ी है. महीने के पहले दिन ही  घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब राजधानी में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 1103 रुपये तक पहुंच गए हैं. इसे होले के पहले बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 50 रुपये ज्यादा हो गए हैं. वहीं, 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी में अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये तक होगा. वहीं घरेलू LPG सिलेंडर 1103 रुपये तक पहुंच जाएगा. ये दाम आज से ही लागू बताए जा रहे हैं.


विडियों समाचार