महंगाई ने देश की जनता की कमर तोड़ीः कुरैशी

  • कांग्रेस पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी रिहान अहमद कुरैशी ने कहा कि देश में एक तरफ जहां किसान हकों की लड़ाई लड़ रहा है और और पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहा है। वहीं, लगातार बढ़ रही महंगाई ने देश की जनता की कमर तोड़कर रख दी है।

देवबंद [24CN]  : मंगलवार को जारी बयान में रिहान अहमद कुरैशी ने कहा कि भाजपा राज में देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जिसने आमजन की कमर तोड़कर रख दी है। उन्होंने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से महंगाई आसमान छू रही है। इस सरकार से हर कोई त्रस्त आ चुका है। जनता को राहत देने के लिए इस सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं जबकि उन पर अमल आज तक नहीं हुआ।

कुरैशी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहने तक महंगाई नियंत्रण में रही, नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान हुए और किसानों को उनकी फसलों का वाजिब मूल्य मिला। लेकिन भाजपा राज में यह सब दूर की बात हो गई है।


विडियों समाचार