INDvsENG : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात रन से हराया, सीरीज पर कब्जा
- भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वन डे सीरीज भी 2-1 से जीत ली.
नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वन डे सीरीज भी 2-1 से जीत ली. अब इंग्लैंड टीम का भारत दौरा खत्म हो गया है. इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था, लेकिन दूसरे ही मैच में इंग्लैंड की टीम ने वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया, इसके बाद सीरीज बराबरी पर आकर खड़ी हो गई थी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 329 रन बनाए थे, हालांकि टीम इंडिया अपने कोटे के पूरे दस ओवर नहीं खेल पाई और पहले ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 330 रन बनाने थे, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 322 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया की ओर से दिए गए 330 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत की खराब रही. लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार ने जल्दी चलता कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड की टीम संभल पाती, इससे पहले ही भुवनेश्वर ने ही जॉनी बेयरस्टो को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. हालांकि पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद बेन स्टोक्स और डेविड मलान ने टीम को आगे तक ले जाने का प्रयास किया. लेकिन 35 रन बनाकर बेन स्टोक्स भी आउट हो गए. कुछ ही देर बाद कप्तान जॉस बटलर भी चले गए. इसके बाद टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी. उधर डेविड मलान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. लेकिन अपना पहला वन डे पचासा पूरा करने के बाद डेविड मलान भी आउट हो गए. डेविड मलान छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उसके बाद मैच की खानापूर्ति रह गई थी. लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद मोईन अली और सैम करन ने कुछ देर तक हार टालने के लिए संघर्ष जरूर किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. हालांकि मोईन अली के आउट होने के बाद अकेले सैम करन ने ही मैच लड़ाए रखा. टीम के अकेले लड़ाका खिलाड़ी सैम करन ही थे. मार्क वुड उनका साथ दे रहे थे. आखिर ओवर में मार्क वुड रन आउट हो गए. इसके बाद सैम करन के रहते भी टीम इंडिया ने मैच जीत लिया.
आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के 78 रन, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 67 रन और हार्दिक पांड्या के 64 रनों की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 330 रनों का लक्ष्य दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ऋषभ पंत के 62 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 78, धवन के 56 गेंदों पर 10 चौकों के सहारे 67 और हार्दिक के 44 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 48.2 ओवर में 329 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने तीन विकेट और आदिल राशिद ने दो विकेट लिए जबकि सैम करेन, रीस टोप्ले, बेन स्टोक्स, मोइन अली और लियाम लिविंग्स्टोन को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले मेजबान टीम को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को राशिद ने रोहित को आउट कर तोड़ा. रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 37 रन बनाए. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शिखर धवन को भी राशिद ने जल्द ही पवेलियन भेजा. कप्तान विराट कोहली को मोइन अली ने बोल्ड कर भारत तीसरा झटका दिया. विराट कोहली ने 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाए. इसके बाद लोकेश राहुल ने पंत के साथ पारी आगे बढ़ाई लेकिन राहुल लिविंग्स्टोन की गेंद पर मोइन को कैच थमा बैठे. राहुल ने सात रन बनाए.
भारतीय पारी लड़खड़ाने के बाद ऋषभ पंत ने हार्दिक के साथ टीम को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े. हालांकि सैम करेन ने ऋषभ पंत को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया. इसके कुछ देर बाद स्टोक्स ने हार्दिक को बोल्ड कर भारत को छठा झटका दिया. टीम इंडिया ने ऑलआउट होने से पहले अंतिम पांच ओवर में सिर्फ 29 रन पर चार विकेट गंवाए. भारत ने शार्दुल ठाकुर (30), क्रुणाल पांड्या (25), प्रसिद्ध कृष्णा (0) और भुवनेश्वर कुमार (3) के विकेट जल्द ही गंवा दिए.