शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत “प्रेरणोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत “प्रेरणोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गंगोह [24CN] : दिनांक 30-09-2022 को श्री जे.पी. माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के तत्वाधान में चल रहे श्री नरेंद्र सेवा सेवा पखवाड़े के चौदहवें दिन शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर विश्वविद्यालय की सभागार में “प्रेरणोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड लाइफ साइंसेज विभाग द्वारा जागरूकता रैली विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसकी थीम “पानी के नीचे का जीवन” रही। श्री नरेंद्र सेवा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत चल रहे प्रतिदिन निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं योगाभ्यास क्रिया को विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया और साथ ही खेलो की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के मैदान में क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर द्वारा मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं शुभकामना संदेश के साथ की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर का स्वागत कर किया तत्पश्चात उन्होंने “प्रेरणोत्सव” कार्यक्रम के विषय में छात्रों को जानकारी दी।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत के साथ की गई तत्पचात विश्वविद्यालय के सभी विभागों से छात्र व छात्राओं ने अनेक प्रस्तुतियां दी, जैसे नृत्य, स्किट, नुक्कड़ नाटक, एवं देश भक्ति गीत आदि। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र देश की सीमा पर रक्षा कर रहे जवानों एवं कोविड 19 के समय देश के चिकित्सकों द्वारा किये गए कार्यों पर अभिनय रहा। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेस की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर जी का आभार व् धन्यवाद दिया प्रकट किया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सभी शिक्षकगणों का विशेष सहयोग रहा।


विडियों समाचार