सच्चे समाजसेवी और नेकदिल इंसान थे इंद्रपाल सिंह सेठी – डा. नवाज

- पत्रकार स्व. इंद्रपाल सिंह सेठी की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें मरणोपरांत पत्रकार रत्न अवार्ड से से नवाजा गया। इस दौरान वक्ताओं ने इंद्रपाल सेठी के पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
देवबंद [24CN] : नगर के एमबीडी चैक स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर डा. नवाज देवबंदी ने कहा कि सरदार इंद्रपाल सिंह सेठी एक पत्रकार होने के साथ साथ सच्चे समाजसेवी और एक नेकदिल इंसान भी थे। जिन्हें हमेशा दबे कुचले लोगोंकी मद्द की। जामिया तिब्बिया कालेज के सचिव डा. अनवर सईद ने कहा कि सरदार इंद्रपाल ने कभी किसी से कोई मतभेद नहीं रखा। उन्होंने हमेशा आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने की बात की। समाजसेवी अरुण अग्रवाल ने कहा कि सकारात्मक सोच के धनी इंद्रपाल सेठी की कलम ने हमेशा सच्चाई लिखने का काम किया।
पूर्व प्रधानाचार्य शमीम मुर्तजा फारूकी, उद्यमी अय्यूब बेग, तहसीन खां एड., नसीम अंसारी एड., मंसूर अनवर खां एड., आरिफ अंसारी आदि ने भी विचार रखें। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मुमताज अहमद और फैसल नूर शब्बू सहित अतिथियों ने इंद्रपाल सिंह सेठी का मरणोपरांत सम्मान पत्र उनके पुत्र गुरजोत सिंह सेठी को दिया। साथ उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया गया। अध्यक्षता अरुण अग्रवाल व संचालन फहीम उस्मानी ने किया। इसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।