इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने टीबी मरीजों को वितरित की पोषण किट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने टीबी मरीजों को वितरित की पोषण किट
  • सहारनपुर में टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान करते अतिथिगण।

सहारनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत देश भर में चल रही निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत चिकित्सकों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जिले के 80 टीबी मरीजों को मुफ्त पोषण किट वितरित की गई।

आईएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला क्षय रोग डा. सर्वेश कुमार रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए के अध्यक्ष डा. नरेश नौसरान ने की एवं संचालन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला ने संयुक्त रूप किया।   आईएमए के अध्यक्ष डा. नरेश नौसरान सचिव डा. महेश चंद्रा ने स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी स्वास्थ्य विभाग को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने रहना चाहिए।

आईएमए का स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि टीबी विभाग में रजिस्टर्ड 80 टीबी के मरीजों को आमंत्रित किया गया था जिन्हें यह पोषण किट प्रदान की गई है। कार्यक्रम में आईएमए के कोषाध्यक्ष डा. विकास अग्रवाल, सोशल सेक्रेटरी डा. विनीता मल्होत्रा, डा. स्वर्णजीत सिंह, डा. ए. के. भल्ला, डा. रिक्की चैधरी तथा स्वास्थ्य विभाग के पीपीएम कॉर्डिंनेटर परवेन्दर यादव, वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम. पी. सिंह चावला, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक कुमार, विजेंद्र कुमार, ट्रीटमेंट स्पोर्टर डा. मंसूर, इस्तिखार, शाहवेज सहित पीपीएसए के वालंटियर उपस्थित रहे।