भारतीय किसान युनियन ने खस्ता हाल नकुड तीतरो रोड को ठीक कराने की मांग की

भारतीय किसान युनियन ने खस्ता हाल नकुड तीतरो रोड को ठीक कराने की मांग की
तहसीलदार देवेन्द्र कुमार सिंह को ज्ञापन देते किसान नेता

नकुड [इंद्रेश]। भाकियु की मासिक पंचायत में किसानों ने नकुड तीतरों रोड की खस्ता हालत पर गहरा रोष व्यक्त किया है। किसानो ने तारों को बदलवाने व बकाया बिलों की आरसी वापस कराने की मांग भी की।

यंहा क्षेत्र पंचायत के कार्यालय परिसर मे आयोजित मासिक पंचायत मे किसानों ने कहा कि नकुड तीतरों रोड विगत दस वर्षो से बेहद खराब हालत मे है। पूरी सडक गडढों मे तबदील हो गयी है। पंरतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस सडक को ठीक नंही करवा रहे है। युनियन इस स्थिति को बर्दाश्त नंही करेगी। किसान नेताओं ने बकाया गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग भी की। साथ ही जर्जर विद्युत तारो को बदलवाने व क्षे़त्र में चल रहे अवैध खनन पर रोक लगाने व इसके लिये जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।

किसानो बैठक में क्षेत्र में बडे पैमाने पर बिजली कटोती होने के आरोप लगाये। कहा कि अघोषित विद्युत कटोती पर रोक लगायी जाये। युनियन नेताओ ने अपनी मांगो के समर्थन मे एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को देकर किसानों की समस्याओ का समाधान कराने की मांग की। इस मौके पर कमलेश चौधरी डा. इदरीश अहमद, सतबीर सिंह, सुरेश, राजकुमार, ऋषिपाल, नेत्रपाल, संजय संदीप, सोनू, जगमाल सिंह, विनोद कुमार, ओमकार सिंह, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार