भारत ने लगातार जीता दूसरा मैच, ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से दी मात

भारत ने लगातार जीता दूसरा मैच, ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से दी मात

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच को टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. इसी के साथ अब भारत के पास 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त है…

नई दिल्ली:  तिरुवंतपुरम के ग्रीनफील्ड में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 236 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में कंगारू टीम 191/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. नतीजन, भारतीय टीम ने लगातार दूसरा मैच जीतकर 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

191/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी कंगारू टीम

भारत के दिए 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 191/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. इसका पूरा क्रेडिट भारतीय गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने किसी भी कंगारू बल्लेबाज को सेट होने का मौका ही नहीं दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस ने बनाए, जो 45(25) रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके अलावा, कप्तान मैथ्यू वेड ने 42* और टिम डेविड ने 37 रन की पारी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया 191/9 रन ही बना सकी और भारत ने इस मैच को 44 रन से जीत लिया. भारतीय गेंदबाजों के कमाल के सामने कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिफ्टी तक भी नहीं पहुंच सके. भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

भारत ने बनाया था 235/4

तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अच्छी पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 77 रन जोड़े, मगर, तभी नाथन एलिस ने यशस्वी को 53(25) पर आउट करके पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद गायकवाड़ और ईशान किशन ने भी 87 रनों की पार्टनरशिप जमाई. जहां, ईशान किशन 52(32) पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव 19(10) पर नाथन एलिस के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे. फिर ऋतुराज गायकवाड़ 58(43) पर आउट हुए. लेकिन आखिर में रिंकू सिंह ने आकर समा बांध दिया. रिंकू ने सिर्फ 9 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से और 344.44 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 31 रन बनाए. नतीजन, भारत ने 235/4 का स्कोर खड़ा किया था.


विडियों समाचार