स्वदेशी से ही बनेगा भारत आत्मनिर्भर: राज्य मंत्री जसवंत सैनी

स्वदेशी से ही बनेगा भारत आत्मनिर्भर: राज्य मंत्री जसवंत सैनी
  • सहारनपुर में भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते राज्यमंत्री जसवंत सैनी।

सहारनपुर। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि देश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वदेशी को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि देश की जनता आर्थिक रूप से सशक्त बन सके। मंत्री जसवंत सैनी दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कटौती कर आम जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने महसूस किया कि कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में कमी आवश्यक है, इसलिए इसमें संशोधन किया गया।

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो जीएसटी दरों में और कमी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना आत्मनिर्भर भारत का है, जिसके लिए स्वदेशी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। युवाओं की मेहनत और लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित कर देश को औद्योगिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में मंत्री सैनी ने कहा कि विपक्ष केवल खामियां निकालने में लगा है, जबकि केंद्र सरकार हर व्यक्ति तक राहत और सहायता पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को घर-घर पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी मांगेराम, नगर विधायक राजीव घूमर, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, मेयर डॉ. अजय सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य मेला राम पवार, डीसीडीएफ अध्यक्ष सोनेन्द्र राणा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *