‘भारत को भी लगाना चाहिए 50 परसेंट टैरिफ, कोई भी हमें…’, डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर शशि थरूर का क्लियर मैसेज

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. पहले उन्होंने 25 फीसदी लगाया था, लेकिन अब उसको बढ़ा कर दो गुना कर दिया है. ट्रंप के इस फैसले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है.
शशि थरूर ने कहा कि अगर अमेरिका हम पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाता है तो हमको भी उन पर 50 प्रतिशत टैरिफ ही लगाना चाहिए. सिर्फ ट्रेड के चक्कर में क्यों रिश्ते खराब करने की कोशिश हो रही है. हमारी तरफ से रिश्ते खराब नहीं हो रहे, अमेरिकी की तरफ से हो रहे.
शशि थरूर का ट्रंप के फैसले पर पलटवार
कांग्रेस संसद ने ट्रंप के फैसले पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या वो हमारे रिश्तों वैल्यू नहीं करते और अगर वो नहीं करते तो हम भी क्यों करें. भारतवासी वहां रह रहे हैं वो आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि इसका असर तो पड़ेगा ही क्योंकि उनके साथ हमारे 90 बिलियन डॉलर के ट्रेड है और अगर हर चीज 50% महंगी होगी तो खरीदने वाले भी सोचेंगे की भारतीय चीज़ों को क्यों खरीदे?
अमेरिकन निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए-थरूर
शशि थरूर ने कहा कि अगर ऐसे वो करेंगे तो हमें भी अमेरिकन निर्यात पर 50% टैरिफ लगाना चाहिए. ऐसा नहीं है कि कोई भी देश हमें ऐसे धमकी दे सके. वहीं दूसरी ओर भारत के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने उन कदमों के लिए भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाए हैं, जो कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं. भारत ने अमेरिका के इस निर्णय को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक बताया है और स्पष्ट किया है कि देश अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. बता दें कि अमेरिका ने पहले भारत पर 1 अगस्त से टैरिफ लगाने का फैसला किया था लेकिन बाद में उसे 7 अगस्त से लगाने का फैसला किया.