कोविड टीकाकरण के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पहुंचा भारत, 94 लाख से ज्‍यादा लोगों को लगी वैक्‍सीन

कोविड टीकाकरण के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पहुंचा भारत, 94 लाख से ज्‍यादा लोगों को लगी वैक्‍सीन

नई दिल्‍ली । कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड टीकाकरण के मामले में दुनिया भर में भारत तीसरे स्थान पर है। भारत से आगे केवल अमेरिका और इंग्लैंड ही हैं। मंत्रालय का कहना है कि अब तक देश भर में 94 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। अब तक 1,99,305 सत्रों में टीकाकरण का आयोजन हुआ है। इनमें कुल 94,22,228 लोगों को कोरोना के खिलाफ वैक्‍सीन लगाई गई है।

अब तक 61,96,641 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्‍सीन की पहली खुराक जबकि 3,69,167 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। यही नहीं अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे 28,56,420 कर्मचारियों को पहली खुराक दी गई है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि टीके की दूसरी खुराक लेने वालों में से 58.20 फीसद लोग अकेले सात राज्यों से हैं। कर्नाटक में 14.74 फीसद लोगों को कोविड वैक्‍सीन के इंजेक्शन लगाए गए हैं।

उल्‍लेखनीय है कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था। बीते 13 फरवरी से उन लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी खुराक लगाई जानी शुरू हो गई है जिन्होंने 28 दिन पहले पहली खुराक ली थी। दो फरवरी से अग्र‍िम मोर्चे पर लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण शुरू किया गया है। टीकाकरण के 33वें दिन 18 फरवरी को 7,932 सत्रों में कोविड वैक्‍सीन की 4,22,998 खुराक दी गई हैं।

इनमें से 3,30,208 लोगों को पहली खुराक जबकि 92,790 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है। बीते सात दिनों में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आई है। एक फरवरी को यह 1.89 फीसद थी जो बृहस्पतिवार को गिर कर 1.69 फीसद रह गई। देश में गुरुवार को संक्रमण के 12,881 नए मामले सामने आए जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,09,50,201 हो गया है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 101 लोगों की मौत हो गई है जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,014 हो गई है।


विडियों समाचार