पहले भी दो दिन में टेस्ट जीत चुका है भारत, जानिए कब और कितनी बार ऐसे खत्म हुआ मैच

पहले भी दो दिन में टेस्ट जीत चुका है भारत, जानिए कब और कितनी बार ऐसे खत्म हुआ मैच

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया टेस्ट मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। टीम इंडिया ने महज दो दिन के भीतर ही इंग्लैंड की टीम को ढेर कर मुकाबले में दमदार जीत हासिल की। 5 दिन का टेस्ट मैच महज दो दिन में खत्म हो जाए ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। भारत ने इससे पहले 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसे ही जीत हासिल की थी।

भारत ने अहमदाबाद में अक्षर पटेल और आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लिश टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पहली पारी में अक्षर पटेल ने 6 और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए, इंग्लैंड की पारी 112 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में अक्षर ने 5 तो वहीं अश्विन ने 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। इंग्लैंड की टीम 81 रन पर ढेर हो गई और भारत के सामने 49 रन का लक्ष्य आया।

दो दिन में खत्म हुए टेस्ट मैच

अहमदाबाद टेस्ट इतिहास का 22वां ऐसा मुकाबला है जो महज 2 दिन में खत्म हुआ। पिछली बार भारत ने जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में दो दिन में टेस्ट मैच जीता था। सबसे पहले अगस्त 1882 इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो दिन में मैच जीता था। इसके बाद 1988 में तीन मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने दो दिन में घुटने टेकने पर मजबूर किया।

1889 साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को दो टेस्ट में दो दिन के अंदर हराया। इसके बाद 1890 में इंग्लैंड ने ओवल में ऑस्ट्रेलिया को फिर से दो दिन में मैच में मात दी। वहीं 1896 में साउथ अफ्रीका के दौरा करने वाली इंग्लैंड की टीम को दो मैच में दो दिन में हार मिली। साल 1912 में 2 बार मैच दो दिन में खत्म हुआ, 1921 से 2020 के बीच 10 टेस्ट मैच का नतीजा दो दिन में आया।

यह भी पढे >>Bharat Bandh Update: देश भर में आज भारत बंद, यहां जानिए किन-किन सेवाओं (24city.news)


विडियों समाचार