FDI पर भारत के नए नियम से तिलमिलाया चीन, बताया WTO के नियमों का उल्लंघन

FDI पर भारत के नए नियम से तिलमिलाया चीन, बताया WTO के नियमों का उल्लंघन
हाइलाइट्स
  • हाल ही में चीन ने भारत की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के 1.75 करोड़ के शेयर खरीदे
  • सरकार ने अब पड़ोसी मुल्कों की एफडीआई पर सरकार से मंजूरी लेने की शर्त रख दी है, जिससे चीन तिलमिला उठा है
  • चीन ने कहा है कि भारत ऐसा कर के चीन के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है, जो वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के नियम के खिलाफ है
  • यूं लग रहा है मानो भारत ने चीन से आने वाले निवेश पर रोक लगाई हो

नई दिल्ली
भारत सरकार ने चीन से आने वाले एफडीआई पर सरकारी मंजूरी लेने का नियम क्या बनाया, चीन अब तिलमिला उठा है। यूं लग रहा है मानो भारत ने चीन से आने वाले निवेश पर रोक लगाई हो। चीन ने कहा है कि भारत ऐसा कर के चीन के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है, जो वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के नियम के खिलाफ है।

गलत इरादों का खुद ही कर दिया पर्दाफाश
चीन की ये छटपटाहट दिखा रही है कि भारत के लिए उसकी मंशा ठीक नहीं है। आखिर सरकार ने सिर्फ इतना ही तो कहा है कि निवेश से पहले सरकार को बताना होगा और मंजूरी लेनी होगी, इसमें गलत क्या है? लेकिन चीन की बौखलाहट ने उसके गलत इरादों का पर्दाफाश करने का काम किया है।

क्या है नया नियम?
दरअसल, अभी तक कुछ मामलों जैसे डिफेंस, टेलिकॉम, मीडिया, फार्मास्युटिकल्स और इंश्योरेंस को छोड़ दें तो एफडीआई यानी विदेशी निवेश को सरकार की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होती थी। अब सरकार ने नियम बनाया है कि भारत से सीमाएं साक्षा करने वाले देशों से भारत में निवेश बिना सरकार की मंजूरी के नहीं होगा, चाहे वह किसी भी सेक्टर में हो।

 


विडियों समाचार