‘भारत दबंग और गतिशील अर्थव्यवस्था, वो जलते हैं’, ट्रंप के टैरिफ वॉर पर राजनाथ सिंह का करारा जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से होने वाले आयात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने को लेकर जारी विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे ‘दबंग और गतिशील’ अर्थव्यवस्था करार दिया और कहा कि ‘सबके बॉस तो हम हैं’ का भाव रखने वाले कुछ देशों को यह रास नहीं आ रहा है.
राजनाथ सिंह ने ट्रंप पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि कुछ “बॉस” भारत की तेज विकास दर से जलते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “कुछ लोग भारत की तेज प्रगति से खुश नहीं हैं. उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है. ‘सबके बॉस तो हम हैं’, तो भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है?”
अमेरिका का भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिका ने हाल ही में भारतीय वस्तुओं पर 25% शुल्क और अतिरिक्त 25% पेनल्टी लगाई है, क्योंकि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रख रहा है. यह कदम वॉशिंगटन द्वारा इस आरोप के बाद उठाया गया कि भारत, रूस के युद्ध प्रयासों को वित्तपोषित कर रहा है. इसके साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की अर्थव्यवस्था को “डेड” बताया और आगे शुल्क बढ़ाने की धमकी भी दी थी.
भारत की अर्थव्यवस्था रोकने की कोशिश
राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ देश चाहते हैं कि भारत में बने उत्पाद, भारतीय हाथों से तैयार चीजें, बाकी देशों की तुलना में महंगी हो जाएं, ताकि दाम बढ़ने पर दुनिया उन्हें खरीदना बंद कर दे.” उन्होंने भरोसा जताया कि अब दुनिया की कोई ताकत भारत को एक प्रमुख वैश्विक शक्ति बनने से नहीं रोक सकती.
रक्षा निर्यात में मजबूती
रक्षा मंत्री ने रक्षा क्षेत्र को भारत की मजबूती का उदाहरण बताते हुए कहा, “हम 24,000 करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहे हैं. यह नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है और निर्यात लगातार बढ़ रहा है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि टैरिफ विवाद का इस क्षेत्र पर कोई असर नहीं पड़ा है.