भारत विकास परिषद महिला शाखा की बैठक का किया गया आयोजन

भारत विकास परिषद महिला शाखा की बैठक का किया गया आयोजन
  • भाविप की बैठक में भाग लेती महिलाएं

देवबंद [24CN]: भारत विकास परिषद (महिला) मां बाला सुंदरी शाखा की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

शनिवार को मोहल्ला कानूनगोयान स्थित जैन अतिथि भवन में आयोजित बैठक में शाखा अध्यक्ष सुमन सिंघल व सचिव तनुजा कपूर ने बताया कि संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से पूजा गर्ग को कोषाध्यक्ष व चंदन बाला जैन को महिला संयोजिका चुना गया। जिनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही बैठक में शाखा को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

इसमें सर्वप्रथम नवरात्रों में मां बाला सुंदरी पर ज्योत प्रज्वलन व डांडिया का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संकल्प लिया गया की शाखा के माध्यम से अधिक से अधिक सेवा कार्य किए जाएंगे। बैठक का शुभारंभ वंदे मातरम गायन व समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। इसमें डिंपल गोयल, डॉ. कांता त्यागी, आभा सिंघल, पारुल, पिंकी, संगीता, मानसी, मीनू गर्ग, कविता गोयल, अनु अग्रवाल, मीनाक्षी गोयल, शैफाली अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूनम सिंघल अनु अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।